न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। लंबे समय से वेतन बढ़ाये जाने की मांग कर रहे उपनल कर्मचारियों ने आज विरोध का अनूठा तरीका निकाला। उपनल कर्मचारीयों ने विधायकों के वेतन भत्ते बढाये जाने पर मिठाइयां बांटी और कहा कि अगर वेतन भत्ते कम पड़ रहे हैं तो सरकार उपनल कर्मियों के एक दिन का वेतन और काट ले। कर्मचारियों ने कहा कि वह पिछले 20 वर्ष से वेतन बढ़ाये जाने की मांग कर रहे हैं। समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग उठाई जा रही है लेकिन सरकार इन सब पर वित्तीय भार बढ़ने का हवाला देकर अपने पांव पीछे खींच रही है। सरकार ने उपनल कर्मियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की हुई है जिस पर 20 से 25 लाख रुपए प्रत्येक सुनवाई पर खर्च किए जा रहे हैं। कर्मचारियों ने इस दोहरे मापदंड पर गहरी नाराजगी जताई है। इस अवसर पर त्रिभुवन बसेड़ा, पंकज पांडे, दीपक पोखरिया, संजय जोशी, गणेश चंद्र, हिम्मत सिंह, पंकज सिंह, दीपक चंद्र, संजय कुमार, मनोहर सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोज मेहता, राजेंद्र बिष्ट, जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!