न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर के नजदीकी कुम्डार स्कूल की चारदीवारी बीती रात्रि हुई भारी बारिश से ध्वस्त हो गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ भुवन चंद्र धारियाल ने बताया कि चारदीवारी गिरने से विद्यालय भवन भी खतरे की जद में आ गया है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी और आपदा प्रबंधन अधिकारी को सूचना देते हुए विद्यालय भवन की सुरक्षा के लिए अविलंब कदम उठाए जाने की मांग की है।