न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले के धौलकांडा ग्राम पंचायत के तोक ठुमरिया इजर के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव आज तक सड़क से नहीं जुड़ा है। पैदल मार्ग भी खस्ता हाल है। ग्रामीणों को खासी दिक्कत हो रही है। केशव दत्त पांडे की अगुवाई में मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। गांव तक शीघ्र सड़क नहीं बनाए जाने पर ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की। मनोज पांडे ने कहा