न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। विधानसभा निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 20 अगस्त से 18 अक्टूबर तक चलेगा। इस संबंध में मंगलवार को अपर जिलाधिकारी डॉ. शिवकुमार बर्नवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का सत्यापन करेंगे और मतदाता सूची की विसंगतियों को दूर करेंगे। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद शरीफ सहित भारतीय जनता पार्टी के सुभाष जोशी, कांग्रेस के करन सिंह, बहुजन समाज पार्टी के केशव कार्की आदि मौजूद रहे।