न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के जल पुरुष डॉ. पीतांबर अवस्थी को रायपुर छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण सम्मान 2024 प्रदान किया गया। राज रचना कला एवं साहित्य परिषद द्वारा यह सम्मान उन्हें दिया गया। डॉ. अवस्थी लंबे समय से नौले धारो के संरक्षण में जुटे हैं। इसके अलावा वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्ति अभियान भी चला रहे हैं और करीब दर्जन भर से अधिक पुस्तक विभिन्न विषयों पर लिख चुके हैं। परिषद के अध्यक्ष रामनारायण साहू ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ. अवस्थी को यह सम्मान देकर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।