न्यूज आईएन
खटीमा। क्षेत्र के नागरिक अस्पताल में मौसम के बदलने से मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बता दें कि शनिवार को सुबह 11 बजे तक 180 से अधिक मरीजों ने अपना पर्चा कटवाया हुआ था। इसमें वायरल बुखार, खांसी जुकाम, सिरदर्द, हड्डी और जोड़ों का दर्द आदि के मरीज पहुंचे थे। अस्पताल की ओपीडी में तैनात वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉक्टर वीपी सिंह ने बताया कि मौसम बदलने से मरीज भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने ठंड से बचने के साथ ही फ्रिज का ठंडा खाना, ठंडे पानी का परहेज बताया है। इसके साथ ही उन्होंने मरीजों को सेहत के प्रति सचेत रहने के साथ ही पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी है।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!