न्यूज आईएन
खटीमा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में हो रही अवैध मीट की बिक्री बंद करने की मांग को लेकर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दिए ज्ञापन में कहा कि पिछले लंबे समय से बड़े जानवर का मीट बिना किसी लाइसेंस और स्लॉटर हाउस के न होने के बावजूद भी धड़ल्ले से अवैध रूप से प्रशासन की मिली भगत से बचा जा रहा है। जिसके मानक भी पूरे नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु के समय बीमार व कमजोर जानवर बिना डॉक्टर के परीक्षण के काटे जा रहे हैं जो कि जनता के स्वास्थ्य के खिलाफ हैं। ज्ञापन देने वालों में कामिल खान, जीवन सिंह, धामी भवानी भंडारी,जफर खान, शेर खान, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।