न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिले में पीसीएस की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में मानस, जीजीआईसी एचोली, एशियन, केएनयू, जीजीआईसी, मल्लिकार्जुन विवेकानंद विद्या मंदिर, एलडब्लूएस, एसडीएस और मिशन इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाए गया था। अपर जिलाधिकारी डॉक्टर शिवकुमार बर्नवाल ने बताया कि प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 2831 अभ्यर्थियों में से 1904 ने परीक्षा दी। 927 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 1874 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। 957 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली से दूसरी पाली में 30 और बच्चे अनुपस्थित हो गए। बताया गया है कि दूसरी पाली में गणित का पेपर था। अपरजिलाधिकारी ने बताया कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा देने के लिए जिले भर से युवा जिला मुख्यालय पहुंचे थे। परीक्षा संपन्न कराने के लिए हर स्कूल में भारी मात्रा में पुलिस बल, सचल दस्ते तैनात किए गए थे, परीक्षा केंद्र की परिधि में धारा 144 लागू थी।