न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला विकासखंड के मेतली गांव निवासी एक व्यक्ति के अचानक सूजन आ गया। सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने उसे डोली के सहारे 12 किमी पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से डीडीहाट अस्पताल पहुंचाया।विकासखंड धारचूला के ग्राम पंचायत मेतली निवासी इंद्र सिंह(46) पुत्र त्रिलोक सिंह के शरीर में अचानक सूजन हो गया। जिस कारण वह चलने फिरने में पूरी तरह असमर्थ हो गए थे। परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी स्थिति को दखते हुए जिला प्रशासन से हेली की व्यवस्था करने की अपील की। जिला प्रशासन ने उन्हें हेली की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। समय ज्यादा होने और तबियत के ज्यादा बिगड़ने के कारण ग्रामीणों ने लकड़ी की डोली बनाकर आपदा में ध्वस्त हुए बदहाल रास्तों से बरम पहुंचाया। इसके बाद उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से डीडीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।एक माह पूर्व कनार निवासी जीत सिंह परिहार की उपचार नहीं मिलने के कारण मौत हो गई थी। उनको भी अस्पताल पहुंचने के लिए हेली नहीं मिल पाया था। लोगों का कहना है कि धारचूला और मुनस्यारी क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। ऐसे में लोगों को तुरंत हेली की सेवा मिलनी चाहिए थी। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कीचड़ और घास गीली होने के कारण हेली नहीं उतर पाया एसडीआरएफ के पहुंचने से पहले ही ग्रामीण बीमार को ले आए।