न्यूज आईएन

खटीमा। खटीमा क्षेत्र के चकरपुर में एसडीआरएफ टीम की ओर से जलभराव हुए क्षेत्र से रेस्क्यू कर लगभग 100 से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। ऋषिकेश से बैकअप के तौर पर गई टीम ऊधम सिंह नगर जिले में पहुँच चुकी है। जिनके द्वारा रेस्क्यू कार्य आरम्भ कर दिया गया है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से खटीमा ,चकरपुर सहित आसपास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति हो गई है। लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। जिन्हें एसडीआरएफ की टीम द्वारा सहायता दी जा रही है। सभी आपदा में फसे लोगों को जलभराव क्षेत्र से सुरक्षित निकाला जा रहा है। इसके अलावा चम्पावत के बनबसा में अभी तक 110 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। एसडीआरएफ की 05 टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। दोनों जनपदों में अभी तक टीम द्वारा 200 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। मौके पर आर्मी व एनडीआरएफ भी पहुँच चुकी है। इनकी ओर से आपदा में फसे लोगों के रुकने और खाने की भी व्यवस्था की जा रही है।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!