एन आई एन
पिथौरागढ़ में बाल कल्याण समिति ने शनिवार को बिण स्थित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। समिति महिलाओं और बच्चों को संरक्षण देने का कार्य करती है। समिति ने परिसर में भोजन व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था,और आवास व्यवस्था देखी। केंद्र की कैश वर्कर शैलजा चंद ने वन स्टॉप सेंटर संचालन के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान समिति के लक्ष्मण सिंह खाती, सुरेंद्र आर्य, लीला बंग्याल, प्रेमा सुतेड़ी, ललित पंत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!