न्यूज आईएन
खटीमा। क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। आलम यह है कि लोगों के खेतों में बारिश का पानी इखट्टा होने के कारण उनके खेत तालाब में तब्दील हो चुके हैं। खेतों में लबालब पानी भर गया है। जलभराव अधिक होने के कारण लोगों के घरों व दुकानों के अंदर पानी घुसने का ख़तरा बना हुआ है। बता दें कि खटीमा मुख्य बाज़ार, कंजाबाग चौराह, रेलवे स्टेशन रोड, चकरपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह जल भराव हो गया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा तेज बारिश होने के कारण बाज़रो में भी चहल-पहल कम दिखाई पड़ रही है। राईका वैधशाला प्रभारी एनएस रौतेला ने बताया कि रविवार को क्षेत्र में 88 एमएम बारिश हुई है।
मृदुल पांडेय
खटीमा।