न्यूज आईएन

खटीमा। ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर व्यापारी से साढ़े 9 लाख रुपए ठगने का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र के बिलहरी चकरपुर निवासी व्यापारी नवल किशोर पांडेय ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि 28 फरवरी 2024 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं व्हाट्सएप कॉल कर अपने आप को महाराष्ट्र निवासी बताया। उसने कहा कि वह दिल्ली में एक ट्रेडिंग कंपनी चलाता है, जिसमें शेयर मार्केट में खरीद फरोख्त कर ग्राहकों का पैसा निवेश कर कर उन्हें मुनाफा दिलवाता है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अज्ञात व्यक्ति का नंबर पर फरवरी से लेकर में तक करीब साढ़े 9 रुपए ट्रांसफर किए हैं। पैसा वापस मांगने पर आरोपी टालमटोल कर अलग-अलग बहाने बनाने लगा। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाकर पैसे वापस दिलवाने की मांग की है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!