न्यूज आईएन

खटीमा/टनकपुर। टनकपुर पुलिस टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को झांसा देकर उनके जेवरात और घर के समान की चोरी करने वाले गैंग को गिरफ्तार कर लिया है। 22 जून 2024 को टनकपुर निवासी ममता विलियम्स पत्नी विल्सन विलियम्स ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया कि एक अज्ञात महिला द्वारा उसकी और उसकी ननद को बहला फुसलाकर पुराने बर्तन, सोने का मंगलसूत्र और दो सोने की अंगूठी और कुछ जेवरात बदलने की और उनके बदले नए जेवरात वापस करने का लालच देकर धोखाधड़ी करते के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा उक्त घटना को लेकर जांच के आदेश दिए थे। टनकपुर पुलिस ने लगातार टनकपुर से शाहजहांपुर यूपी मार्ग में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरा की मॉनिटरिंग की। जिसके चलते सर्विलांस टीम के सहयोग से चोरी करने वाली गैंग को टनकपुर सैलानीगोट के पास चोरी के माल के साथ पकड़ा। इनमें नवादा बिहार निवासी सविता, गायत्री, आरती व ममता को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी और धोखाधड़ी का माल बरामद किया गया। इन्हे विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में कोतवाल योगेश उपाध्याय, एसआई ओमप्रकाश, एसआई राकेश सहित कई पुलिस जवान शामिल रहे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!