पुलिस ने अलग-अलग राज्यों में जाकर किए नोटिस चस्पा
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस ने ठगी और साइबर ठगी के मामले में अलग-अलग राज्यों में जाकर 13 आरोपियों को नोटिस दिए हैं। इस दौरान पश्चिम बंगाल जाकर ठगी के एक आरोपी की संप्पति कुर्क भी की।कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने धारा 420 में नागेंद्र सिंह निवासी ग्राम मानगढ़ जिला भिंड मध्य प्रदेश हाल सेल्स ऑफिसर एक्सिस बैंक सिटी सेटर ब्रांच ग्वालियर मध्य प्रदेश को धारा 41(क) का नोटिस दिया। इसी मामले में ग्राम चितौरा थाना गोहद जिला भिंड मध्य प्रदेश निवासी नाथू राम जाटव और ग्राम राम चितौरा थाना गोहद जिला भिंड मध्य प्रदेश निवासी आरिफ खान को भी धारा 41(क) का नोटिस दिया। पुलिस टीम ने धारा-408 में नामजद आरोपी मारूफ हुसैन को पुरसुराह जिला हुगली पश्चिम जाकर उसके घर पर धारा 41(क) का नोटिस चस्पा किया। इसी मामले में आरोपी यूनुस अली निवासी ग्राम साओता जिला हुगली पश्चिम बंगाल के घर पर भी नोटिस चस्पा किया। पिथौरागढ़ पुलिस ने गंगोलीहाट थाने में दर्ज धारा-420 में शेख इमाम निवासी कवितीर्था सरनी खिड्डीपुर थाना वाटगंज जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल और मो. जावेद निवासी 24 एचसी कवितीर्था सरनी खिड्डीपुर थाना वाटगंज जिला कोलकाता पश्चिम बंगाल के घर जाकर धारा 41(क) का नोटिस दिया। कोतवाली डीडीहाट में दर्ज धारा 420 में पुरुलिया जिला पुरूलिया पश्चिम बंगाल जाकर अभियुक्त परीक्षित गोराई को धारा 41(क) नोटिस दिया। कोतवाली धारचूला में धारा 420 में दर्ज के आरोपी मजीदुल निवासी ग्राम शुकरूरकुठी जिला कूच बिहार पश्चिम बंगाल के घर जाकर उसकी संपत्ति को कुर्क किया। कोतवाली पिथौरागढ़ में दर्ज धारा 420 के आरोपी मजीद मियां निवासी ग्राम नजीर हाट थाना मोर्नेयापार्ट- II जिला कूच विहार पश्चिम बंगाल को धारा 41(क) का नोटिस दिया। धारा-420 जहांगीर आलम निवासी कोटगच्छ हाईस्कूल छोटा दोपहारू थाना चोपड़ा के घर पर नोटिस दिया।कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 सद्दाम मंडल निवासी ग्राम उचैट पोस्ट देबीपुर थाना कुमरगंज जिला दक्षिण दीनाजपुर पश्चिम बंगाल के घर पर जाकर धारा 41(क) का नोटिस दिया। इस मामले में एक अन्य महिला आरोपी नादिरा मंडल निवासी ग्राम दत्तामाटी पोस्ट देबीपुर के घर पर नोटिस चस्पा किया। इसी मामले में तजनूर खातून निवासी ग्राम रईखान थाना कुमरगंज जिला दक्षिण दीनाजपुर पश्चिम बंगाला के घर पर भी नोटिस चस्पा किया। एसपी रेखा यादव का कहना है कि ठगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।