न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जाग उठा पहाड़ के संयोजक और संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्य गोपू महर ने गुरुवार को धारचूला पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पिथौरागढ़ नगर की पेयजल समस्या से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि नगर के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, पेयजल व्यवस्था सुधार के साथ उन्होंने मई और जून माह का पेयजल बिल माफ किए जाने की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी। उन्होंने धर्मशाला लाइन में प्रशासन द्वारा एक प्लॉट से हटाए जा रहे 11 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए जाने की मांग भी की।