न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। नगर की पेयजल समस्या और दो माह के पेयजल बिल माफ किए जाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को नगर में ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। रामलीला मैदान से कलेक्टेट पहुंचे लोगों ने धरना दिया और धरना स्थल पर अपनी मांगे उठाई। उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा ने धरना स्थल पर आकर आंदोलनकारीयों से वार्ता की और मांगों पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिया। जाग उठा पहाड़ के संयोजक गोपू महर ने कहा है कि दोनों मांगों को जनपद भ्रमण पर आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री के सम्मुख भी रखा जाएगा। धरना देने वालों में बार संघ अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट, हिंदू जागरण मंच के दीपक तिवारी, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट, गिरधर सिंह बिष्ट सहित तमाम लोग शामिल थे।

error: Content is protected !!