न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ अब कमाई भी कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने सीएम सीखो और कमाओ योजना को मंजूरी दे दी है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में योजना लागू होगी। योजना के तहत स्नातक स्नातकोत्तर अनुसंधान स्तर पर चयनित मेधावी छात्राओं को अधिकतम 6000 मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा यह जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार युवाओं को शिक्षण संस्थानों में उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक अनुभव और उपार्जन के अवसर उपलब्ध कराने जा रही है। सीखो और कमाओ योजना के तहत छात्र-छात्राओं को संस्थान में विभिन्न कार्यों सौंपे जाएंगे। छात्र-छात्राओं का चयन उनके शैक्षणिक स्कोर के आधार पर किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को ₹100 प्रति घंटे के हिसाब से अधिकतम ₹6000 प्रतिमाह पारिश्रमिक मिलेगा। छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय संचालन पुस्तक व्यवस्था उपकरण संचालन रखरखाव प्रयोगशाला सहायता संबंधी कार्य डाटा प्रबंधन फाइलिंग ड्राफ्टिंग आदि कार्य दिए जाएंगे।