न्यूज आई एन
पिथौरागढ़। सामुदायिक पुस्तकालय नमजला द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में उत्तराखंड की स्नो गर्ल मेनका गुंज्याल का जोरदार स्वागत किया गया। स्कीइंग माउंटेनियरिंग की नेशनल चैंपियन मेनका द्वारा विद्यार्थियों के साथ कैरियर गाइडेंस पर चर्चा की गई। बताया कि माउंटेन के क्षेत्र में भी हम अपना कैरियर बना सकते है। इसके लिए उत्तराखंड में भी संस्थान प्रशिक्षण करवाते है। स्कीइंग माउंटेनियरिंग की नेशनल चैंपियन मेनका गुंज्याल ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए बताया कि वह विद्या अध्ययन के साथ अपने करियर को खेलों के साथ भी जोड़ सकते है। उन्होंने कहा कि नेशनल चैंपियन बनने के बाद विद्यार्थियों के सामने रोजगार तथा सरकारी नौकरी के अवसर पैदा होते है। इस दौरान बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा रश्मि आर्या तथा निशा आर्या द्वारा मेनका गुंज्याल के गूंजी गांव से लेकर यूरोप तक जाने का यात्रा वृतांत सबके समक्ष रखा गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा हर्षिता बरफाल ने किया। सामुदायिक पुस्तकालय के सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने बताया कि कैरियर गाइडेंस पर लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर बालिका इंटर कॉलेज नमजला सहित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रांथी, राजकीय आश्रम पद्धति उच्च प्राथमिक विद्यालय रांथी, मार्थोमा मिशन ज्योति विद्यालय कैमचौरा, राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय दरकोट, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुम्मर, धापा के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया