न्यूज़ आई एन
चंपावत। नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत बनबसा पुलिस टीम ने टेक बहादुर भंडारी निवासी तिलाचौड़ महेंद्र नगर नेपाल को 3.25 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मानसिंह निवासी मीना बाजार बनबसा को डिग्री कॉलेज तिराहे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। मानसिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा कायम किया गया है। इसी क्षेत्र में रोहन लाल निवासी नई बस्ती को भी 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।