न्यूज़ आई एन

चंपावत। 31 वर्ष पूर्व पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई पट्टी की शुरुआत करने वाले तत्कालीन जिला अधिकारी डॉ. अनूप पांडे इन दिनों चंपावत आए हुए है। हवाई पट्टी से नियमित उड़ान शुरू नहीं होने से डॉ. पांडे खासे व्यथित दिखे, लेकिन क्षेत्र में हुई तरक्की से काफी खुश है उन्होंने कहा कि अब पिथौरागढ़ से टनकपुर के बीच अवागमन काफी सुविधाजनक हो गया है। उन्होंने 31 वर्ष पूर्व पिथौरागढ़ के जिला अधिकारी रहते हुए किए गए कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों में जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है उससे पहाड़ के लोग अपनी माटी से जुड़ने का मन बना चुके हैं लोग अपने घरों को ठीक करवा रहे हैं यह एक अच्छी शुरुआत है उन्होंने कहा पिथौरागढ़ चंपावत में पर्यटन के क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुल गए हैं। उन्होंने यहां के लोगों से अपेक्षा की कि वह यहां के पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करेंगे। डॉ. पांडे उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव और केंद्र में चुनाव आयुक्त रह चुके हैं।

error: Content is protected !!