एन आई एन
चंपावत। नशा उन्मूलन अभियान के तहत बनबसा पुलिस को मंगलवार को एक सफलता मिली। थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान पवन कुमार निवासी चंदनी को 3.68 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है। नानकमत्ता क्षेत्र से स्मैक खरीद कर वह ऊंचे दामों में बेचता भी था।