न्यूज आईएन

खटीमा। क्षेत्र की खटीमा पुलिस ने स्मैक तस्करी में वांछित एक आरोपी को भोजीपुरा बरेली से गिरफ्तार कर लिया है।

9 फरवरी 2024 को एसटीएफ उत्तराखंड कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर की टीम तथा थाना खटीमा की पुलिस टीम द्वारा अलीगंज बरेली निवासी सगीर अहमद पुत्र कल्लू खान व बाबू शाह पुत्र मुनव्वर शाह को वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर के पास से 1 किलो अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। उक्त प्रकरण में इसमें तस्करी के मुख्य आरोपित अलीगंज बरेली निवासी दौलत खान पुत्र रहमत खान के विरुद्ध भी खटीमा थाने में केस दर्ज किया गया था। वांछित अभियुक्त दौलत खान अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। वांछित आरोपी दौलत खान की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी द्वारा निर्देशित किया था। इस ही क्रम में खटीमा पुलिस ने 1 जून 2024 को वांछित आरोपी दौलत खान को मुखबिर की सूचना पर यूपी के बरेली के ग्राम प्रह्लादपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक किशोर पंत, कांस्टेबल आमिर हुसैन थे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!