लाइव रिपोर्टिंग

खटीमा। क्षेत्र में लगातार गर्मी बढ़ने के कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। खटीमा के नागरिक चिकित्सालय में सोमवार सुबह 11 बजे तक 350 से अधिक मरीज अपना पर्चा कटवा चुके थे। भीड़ अधिक होने के कारण मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई थी। आलम यह रहा की बैठने की सुविधा न होने के कारण मरीजों को फर्श पर ही बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
अस्पताल की ओपीडी में तैनात फिजिशियन डॉ अब्बास ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ने के कारण मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। हर रोज अस्पताल में 30 से अधिक मरीज गर्मी से पीड़ित होकर इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने इन दिनों अधिक मात्रा में पानी व रसदार फलों का सेवन करने की सलाह दी। इसके अलावा बताया कि गर्मी में धूप में अनावश्यक बाहर न निकलें। उल्टी-दस्त आदि बीमारी होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचें।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!