न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी और सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपर उप निरीक्षक पीतांबर दत्त शर्मा हरिश्चंद्र कांडपाल हेड कांस्टेबल दिगंबर खाती हेड कांस्टेबल देव सिंह गुंज्याल कांस्टेबल कमल तुलेरा प्रकाश नगरकोटी, राजेंद्र शाह अर्जुन आर्य जानकी पांगती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन स्माइल नशा मुक्ति अभियान के लिए पुलिस कर्मियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्मेलन में पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी परवेज अली सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।