न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सीमांत तहसील मुनस्यारी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वजेता के गणित अध्यापक नवीन चंद्र का दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण किए जाने से ग्रामीण आक्रोश में है।ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में पहले ही शिक्षकों की कमी है गणित शिक्षक का स्थानांतरण आदेश अविलंब रद्द करने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक को कार्य मुक्त किया गया तो ग्रामीण अपने बच्चों को दूसरे विद्यालय में प्रवेश करने के लिए बाध्य होंगे। कार्य मुक्त अनिवार्य होने पर पहले शिक्षक भेजे जाने की मांग भी ग्रामीणों ने उठाई है।