न्यूज़ आई एन
नमजला में पांच लाख की लागत से पुस्तकालय तैयार
पिथौरागढ़। सामुदायिक पुस्तकालय द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मार्थोमा मिशन ज्योति स्कूल कैमचौरा और राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रांथी के सभी टॉपर को जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला भी आयोजित की गई। जिला पंचायत सदस्य जगत मार्तोलिया द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नमजला में पांच लाख की लागत से सामुदायिक पुस्तकालय खोला जा रहा है। पुस्तकालय के लिए फर्नीचर और पुस्तके पहुंच चुकी है। पुस्तकालय का उद्घाटन करने से पूर्व दो किलोमीटर की परिधि में आने वाले समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मार्थोमा मिशन ज्योति स्कूल में आयोजित समारोह में 89 अंक प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 1 के टॉपर ऋषभ मर्तोलिया, 97 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर कक्षा 2 के तनय रावत, 96 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 3 के टॉपर कुमारी तनिक्षा, 88 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 4 के टॉपर किरण आर्या, कक्षा 5 में 88 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर सौम्या सायना, 85 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 6 के टॉपर ऋतुराज सिंह, 81 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 7 के टॉपर कुमारी वैशाली आर्या, कक्षा 8 में 86 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर ईशिता लोटनी, कक्षा 9 में 82 प्रतिशत अंक के टॉपर मोहित कुमार तथा राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रांथी में कक्षा 6 में 66 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर हिमांशु सिंह, कक्षा 7 में 54 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर धीरज कुमार, कक्षा 8 में 69 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर गणेश विश्वकर्मा, कक्षा 9 में 53 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर अर्जुन कुमार, कक्षा 10 में 65 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर करन कुमार राजकीय उच्चतर माध्यमिक रांथी के कक्षा 6 के टॉपर गौरव कुमार, कक्षा 7 के कुमार कुमारी उर्मिला ढोक्टी, कक्षा 8 के टॉपर खगेंद्र सिंह, कक्षा 9 के टॉपर कुमारी हर्षित, कक्षा 10 की टॉपर कुमारी चंद्रा, राजकीय बालिका कॉलेज नमजला की कक्षा 6 में 66 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर कुमारी टीना, कक्षा 7 में 62 अंक के साथ टॉपर टॉपर सानिया, कक्षा 8 में 72 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर कुमारी माही, कक्षा 9 में 65 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर निशा आर्या, कक्षा 10 में 75 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर तनीषा रावत, 73 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय टॉपर हंशा दानू, कक्षा 11 में 71 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर अंकित आर्या, कक्षा 12 में 86 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर कुमारी दिया आर्या को जिला पंचायत सदस्य पुरस्कार 2023 के रूप में प्रशस्ति पत्र तथा डिक्शनरी देकर सम्मानित किया गया। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के साथ हुई एक दिवसीय कार्यशाला में सामुदायिक पुस्तकालय के कांसेप्ट को विस्तार से रखा। उन्होंने कहा कि इन पुस्तकालयों के खुलने के बाद स्थानीय विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि संडे क्लास विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। इस क्लास में विद्यार्थी ही शिक्षक और शिक्षक ही विद्यार्थी की थीम पर क्लास चलती है। मिशन विद्यालय की प्रधानाचार्य सत्यवान सिंह जंगपांगी तथा आश्रम पद्धति विद्यालय के प्रधानाचार्य आरडी जोशी, राउमावि रांथी के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह पंवार, राजकीय बालिका इंटर नमजला की प्रधानाचार्या नीमा आर्या द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से विद्यार्थियों को कंपटीशन में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी।