पिथौरागढ़। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मूनाकोट में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बोर्ड परीक्षा में 85% से ऊपर अंक का हासिल करने वाली सात बालिकाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार जुकरिया, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सोनी महरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच का संचालन कर रही प्रवक्ता मंजुला पांडे ने बताया कि इंटर स्तर पर 13 और हाई स्कूल में 6 छात्राये सम्मान सहित उत्तीर्ण हुई। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट शैक्षिक उपलब्धियां के लिए शिक्षक अभिभावक और विद्यार्थियों के बीच त्रिकोणीय संबंध में संतुलन मजबूती और निरंतरता का भाव होना जरूरी है। विद्यालय इन जरूरतों को पूरा कर रहा है। इस अवसर पर भव्या फाउंडेशन जयपुर द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन द्वारा कला साहित्य समाज शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गणित प्रवक्ता मंजुला पांडे को सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कनक गैडा मौजूद रही। विद्यालय में आज बस्ता रहित दिवस भी मनाया गया छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां कराई गई और छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।