न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच एस ह्यांकी के निर्देशन में गंगोत्री र्गब्याल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित बालिकाओं का वजन, लंबाई, हीमोग्लोबिन, मधुमेह की जांच सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित छात्राओं को माहवारी स्वच्छता, शारीरिक स्वच्छता , संतुलित आहार , पोषण , किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन , मानसिक स्वास्थ्य के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। छात्राओं के मध्य जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसका विषय माहवारी स्वच्छता था। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ से आरकेएसके काउंसलर जीवन चंद्र पंत, अनुजा भट्ट, कम्युनिटी नर्स चंदा चौहान, प्रधानाचार्या हंसा धामी समेत सभी शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।