न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने शिखा पांडेय को इतिहास विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। शिखा ने पूर्व औपनिवेशिक काल में कुमाऊं में क्षत्रिय वर्ग का सामाजिक जीवन एक ऐतिहासिक अध्ययन विषय पर अपना शोध कार्य लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ के इतिहास विभाग के निदेशक डॉक्टर हेमचंद्र पांडे के निर्देशन में पूरा किया। शिखा वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है। शिखा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय गुरूजनों और माता-पिता को दिया है।