न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। चार जून को होने वाली मतगणना की तैयारी शुरू हो गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शिवकुमार बरनवाल ने बताया कि मतगणना के लिए कर्मचारियों का पहला रेंडमाइजेशन 28 मई को होगा दूसरा रेंडमाइजेशन दो जून को किया जाएगा और अंतिम रेंडमाइजेशन मतगणना से पूर्व 4 जून को कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना कर्मियों को पहला प्रशिक्षण 30 मई और तीन जून को दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मियों को प्रातः 6:00 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचना होगा। मतगणना 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी।