न्यूज आईएन

खटीमा। खटीमा पुलिस और एसएसबी की ओर से भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त गश्त किया गया। एसएसबी कमांडेंट मनोहर लाल और पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के साथ ही अन्य सुरक्षा संबंधित चीजों का जायजा लिया गया। इसके बाद एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी सहायक एजेंसियों ने आपस में मिलकर कार्य करने के साथ ही सीमा पर होने वाली अपराधिक गतिविधियों की एक साथ मिलकर सूचना साझा करने पर सहमति बनाई। इस दौरान एसएसबी निरीक्षक योगेश यादव, झनकईया थानाध्यक्ष अनिल जोशी, बसंता भुयान, योगेंद्र भंडारी सहित अन्य पुलिस और एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!