न्यूज आईएन

खटीमा। भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के धनुषपुल समवाय के अंतर्गत एसएसबी तथा नेपाल प्रहरी के द्वारा संयुक्त गश्त किया। इसका मुख्य उद्धेश्य सीमा पर होने वाले गैरकानूनी कार्यो पर रोक लगाना, सीमा पर शांति व्यवस्था कायम करना, अपने-अपने क्षेत्रो का निरीक्षण करना तथा सीमा पर नागरिको के मन में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करना रहा। संयुक्त गस्त बॉर्डर पिलर सख्या 802 से 803/1 तक किया गया तथा सीमा पर किसी भी प्रकार की गैरक़ानूनी गतिविधि नहीं पाई गई। संयुक्त गस्त में एसएसबी टीम का नेतृत्व निरीक्षक कमलेश कुमार एवं नेपाल प्रहरी के प्रहरी निरीक्षक रौशन सिंह ठाकुरी द्वारा किया गया।

मृदुल पांडेय

खटीमा।

error: Content is protected !!