न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। सज्जन लाल मेमोरियल सोसायटी से निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने के लिए 51 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों में देवलथल बुंगाछीना और तायल गांव के बच्चे शामिल है। सोसायटी कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को निशुल्क कोचिंग, कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करती है। गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षण सामग्री, शिक्षण शुल्क भी समिति द्वारा दिया जाता है। समिति के संस्थापक कमल किशोर ने बताया कि यह कार्य सामाजिक लोगों की मदद से किया जा रहा हैं ।उन्होंने लोगों से इस नेक कार्य में जुड़ने की अपील करते हुए सभी दानदाताओं का आभार भी जताया है।