अभी तक परमिट 15 दिन के होता था जारी
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार से नई व्यवस्था शुरू
न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। आदि कैलाश दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब इनर लाइन परमिट की अवधि 15 दिन से घटाकर चार दिन कर दी है। यह व्यवस्था सोमवार से जारी कर दी गई है। दो मई से अब तक 4,685 इनर लइन परमिट जारी किए जा चुके हैं।धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया तहसील से प्रतिदिन तीन सौ परमिट जारी किए जा रहे हैं। नई व्यवस्था से पर्यटक जल्द दर्शन कर लौट आएंगे और वहां पर भीड़ नहीं रहेगी। बताया कि ओम पर्वत और आदि कैलाश यात्रियों को छियालेख से आगे जाने के लिए इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है। 14,000 फुट की ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी से माउंटेन सिकनेस के खतरे को देखते हुए शारीरिक रूप से फिट होने का मेडिकल प्रमाणपत्र भी जरूरी है। डीएम रीना जोशी ने बताया कि इनर लाइन परमिट की ऑनलाइन व्यवस्था भी की गई है। इनर लाइन परमिट के लिए वेबसाइट https//pass-pithoragrah.online पर क्लिक करना होगा। जरूरी दस्तावेज ऑनलाइन जमा कर चार दिन में परमिट प्राप्त किया जा सकता है। इसी तरह से किसी भी सरकारी अस्पताल सेमेडिकल फिटनेस का प्रमाणपत्र भी ला सकते हैं। परमिट के लिए आधार कार्ड,सरकारी अस्पताल की ओपीडी स्लिप, एफिडेविट, सरकारी अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट, पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट ये दस्तावेज जरूरी है।