न्यूज आई एन


पिथौरागढ़। पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पिथौरागढ़ जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर आ गया है। बम निरोधक दस्ते के साथ हवाई अड्डे में चेकिंग अभियान चलाया गया।
11 मई को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला था। जिसके बाद पंतनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। बम निरोधक दस्ता सघन चेकिंग कर रहा है। चेकिंग के दौरान टीम को कुछ नहीं मिला। एसपी रेखा यादव का कहना है कि प्रत्येक दिन बम निरोधक दस्ता एंट्री, एग्जिट प्वाइंटों, टर्मिनल और रनवे आदि पर सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस कर्मियों ने आने जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की। इसके अतिरिक्त पिथौरागढ़ पुलिस, स्थानीय अभिसूचना ईकाइ संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी कर रही है।

error: Content is protected !!