न्यूज़ आईएन
खटीमा। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में यूथ एंड इको क्लब के माध्यम से जिला मलेरिया कार्यालय उधम सिंह नगर द्वारा प्राप्त पोस्टर्स, स्लोगन आदि का वितरण बच्चों में किया गया। जिससे विद्यालय के बच्चे इस वर्ष के ग्रीष्म अवकाश में समाज में डेंगू मलेरिया, दिमागी बुखार आदि रोगों के बारे में पूरे जनपद मे व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर सके। इसके लिए विद्यालय द्वारा बच्चों को जागरूकता सामग्री उपलब्ध कराई गई। तथा लक्ष्य रखा गया है कि विद्यालय में अध्यनरत प्रत्येक बच्चे द्वारा कम से कम दस परिवारों को मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार आदि बीमारियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडेय ने ग्रीष्म अवकाश में बच्चों से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के साथ ही इस तरह प्रयासों से कुछ अच्छा सीखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अजय पाल, योगेंद्र सिंह, डॉक्टर हेमलता पाठक, अनिल कुमार राठौर आदि शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!