न्यूज़ आईएन
खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को इंटरहाउस साइंस क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वीं के प्रत्येक सदन से पांच पांच विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम चरण में प्रश्न उत्तर,द्वितीय चरण में ऑडियो विजुअल तथा तीसरे चरण में व्यक्ति विशेष और उनके आविष्कारों के संबंध में प्रश्न पूछे गए। साइंस क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों व दर्शकों ने काफीउत्साह से भाग लिया। अशोका हाउस ने 115 अंकों के साथ प्रथम स्थान , टैगोर हाउस ने 110 अंकों के साथ द्वितीय स्थान तथा शिवाजी हाउस ने 100 के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य अमित रोनाल्ड चौहान ने कहा क़ि इस तरह की सभी प्रतियोगिता में बच्चों को प्रतिभाग करना चाहिए, जिनसे आपका बौद्धिक विकास होता उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!