न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। एसओजी और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने संयुक्त चेकिंग के दौरान सात टन अवैध पत्थर सहित एक टिप्पर वाहन को सीज किया है। प्रभारी एसओजी मनोज पांडेय और एसआई बसंत पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लिंठ्यूड़ा में चेकिंग के दौरान एक टिप्पर वाहन संख्या यूके05सीए0574 को रोककर चैक किया। वाहन चालक राजेंद्र थापा निवासी ग्राम सुजई अवैध रूप से ले जाए जा रहे सात टन पत्थरों से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने वाहन को धारा- 4/21 खान और खनन अधिनियम में सीज कर चालक को निजी मुचलके पर छोड़ दिया है।