न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। एसओजी पिथौरागढ़ और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने घरेलू गैस सिलिंडर की कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की है। उसके पास कब्जे से दो नग घरेलू गैस सिलिंडर, दो छोटे सिलिंडर और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद कर गैस सर्विस पिथौरागढ़ को सौप दिया है। एक मई को घरेलू गैस सिलिंडरों की कालाबाजारी की गुप्त सूचना पर एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने टकाना लाइन पिथौरागढ़ में स्थित वाशुलिंग गैस चूल्हा रिपेयरिंग सेंटर में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान दुकान से अवैध रुप से भंडारण किए हुए सिलिंडर बरामद हुए। दुकान संचालक रमेश खत्री निवासी पितरौटा पिथौरागढ़ के के खिलाफ वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।