न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिला औद्योगिक केन्द्र में आज से कृषक मैत्री मसालों की नयी यूनिट का विधिवत पूजा-अर्चना के बाद शुभारंभ हुआ। यूनिट की संस्थापक कुमारी दीपिका चुफाल ने बताया कि मसालों की गुणवत्ता के कारण मांग में निरंतर वृद्धि हो रही है। पुरानी यूनिट में जगह की कमी के कारण उत्पादन भी मांग के अनुरूप नहीं हो पा रहा था। इस अवसर पर डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एवं कर्मचारियों सहित विभिन्न कृषक मैत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।