न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर पालिका ने सड़क के किनारे टूटे मकान की रोड़ी, रेता, पत्थर, सरिया आदि डालने वालों पर कार्यवाही करने का निर्णय लिया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी राजदेव जायसी ने बताया ऐसे कूड़े को निस्तारित जगह पर ले जाकर मात्रा के हिसाब से यथोचित शुल्क लिया जाएगा। साथ ही कोई व्यक्ति सार्वजनिक मार्ग, नालो के ऊपर इस तरह का सामान रखते हुए पाया गया तो उससे ₹5000 का अर्थ दंड वसूला जाएगा, उन्होंने ऐसे लोगों की सूचना 9897135845 पर देने को कहा है।