न्यूज़ आईएन
खटीमा। पुलिस ने हिल व्यू कॉलोनी से अलग-अलग घरों से पानी के मीटर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। हिलब्य़ू कालोनी निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र मेहर सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कर 26 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों द्वारा घर पर लगे पानी के मीटर चोरी होने की सूचना दी थी।इसके अलावा आसपास के निवासी जगदीश चन्द्र जोशी, विनिता काडपाल, दीवान सिह बोहरा, रमेश चन्द्र तिवारी,नरेन्द्र सिह ,कुंदन सिह बोरा,हरीश अधिकारी, हेम चंद्र जोशी, हनुमान सिह मुडेला,ललित बिष्ट, भरत पाण्डेय, मीना मेहता,रविन्द्र सिह ज्याला आदि के घरो के पानी के मीटर चोरी की भी सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर आधार पर अज्ञात चोरों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर 30 अप्रैल 2024 को पुलिस ने आरोपी इस्लामनगर निवासी आमिर ऊर्फ अमीरा पुत्र रफीक अहमद और सलमान उर्फ भूरा पुत्र ईद मोहम्मद को टनकपुर रोड अमांऊ मे अरोडा के खाली प्लाट से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से करीब 15 पानी के मीटरों के पार्टस बरामद किए गए हैं। पूछताछ पर उक्त चोरों द्वारा अपने जुर्म को क़बूल करते हुए पानी के मीटर चुराकर मीटरों को आग मे जलाकर मीटर के अन्दर से पीतल तथा लोहे के पार्टस तथा ताँबे के तार को कबाड़ी को बेचने के लिए अलग कर थैलों मे भरकर रखना बताय़ा। गिरफ्तार चोरों का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है। इनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्य़वाही कर जेल भेजा जा रहा है।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक किशोर पन्त, कानि दीपक कुमार थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!