


न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रयोगशाला सहायक रसायन विज्ञान समूह ग की दूसरे दिन की परीक्षा में 1691 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया दो पाली में चल रही परीक्षा में 2653 लोगों ने आवेदन किया था उसके सापेक्ष पहली पाली में चार केद्रो पर 435 और 6 केंद्रो पर 527 लोगों ने परीक्षा दी, परीक्षा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुई कल भी परीक्षा आयोजित होगी।
