न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। 3 करोड़ 64 लाख की लागत से मुनस्यारी में बनने वाले ट्रांजिट हास्टल को लोहाघाट शिफ्ट करने की सुगबुगाहट से सीमांत क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों में आक्रोश छा गया है, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर हॉस्टल के लिए स्वीकृति धनराशि को वापस भेजने पर रोक लगाने की मांग की है, कहां की उसके बाद भी अगर राज्य सरकार हॉस्टल को अन्यत्र जगह शिफ्ट करती है तो यहां के लोग मुख्यमंत्री और मंत्रियों को क्षेत्र में नहीं घुसने देंगे। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव सांसद व विधायक को भी पत्र भेजा है।

error: Content is protected !!