


न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा में विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिला पंचायत की ओर से मुंडन हेतु लिए जाने वाली धनराशि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस शुल्क को कम करने के निर्देश दिए साथ ही बनबसा के कैनाल क्षेत्र में 1000 लोगों के लिए बन रहे रैन बसेरे की व्यवस्थाओं में सुधार, शारदा और बूम घाट में नियमित रूप से आरती करने को भी कहा, क्षेत्र में लगने वाले दो मोबाइल टावरों, बाटनगाड पुल सहित वैकल्पिक मार्ग, रोपवे के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
