न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा संसदीय सीट के पार्टी प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के समर्थन में पिथौरागढ़ के सिल्थाम से नई बाजार, पुरानी बाजार, नगरपालिका, लिंक रोड, पांडे गांव, टकाना आदि जगहों पर रैली निकाली। उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए प्रदीप टम्टा को जिताने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को प्रत्येक आदमी तक पहुंचा या। वहां महेंद्र लुंठी, जगत सिंह खाती, जिलाध्यक्ष अंजू लुंठी, मुकेश पंत, खीमराज जोशी, पवन माहरा, मनोज ओझा, सुधीर चौहान, देवा लुंठी, भूवन जोशी , पद्मा बिष्ट, फकीर राम ग्वासीकोटी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।