न्यूज़ आई एन
खटीमा। सिटी कॉन्वेंट स्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं को शिक्षक ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। इस दौरान बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा यह बताया गया कि अपने मत का प्रयोग कर हम अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर सकते है। बच्चों द्वारा वोट देने के महत्व को बहुत ही बेहतर तरीके से समझाया गया। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के समस्त बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को मतदान के अहमियत की जानकारी देने के साथ ही उसके महत्व से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनता के द्वारा अपने खुद के प्रतिनिधि को मतदान करके चुना जाता है। मतदान का महत्व जनता और प्रतिनिधि दोनों के लिए बहुत अधिक होता है। कार्यक्रम के अंत में समस्त विद्यालय परिवार ने मतदान करने का संकल्प लिया।
मृदुल पांडेय
खटीमा।