न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए जिले में कल से मतदान पार्टियों की रवानगी शुरू हो जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने बताया कि 16 अप्रैल को धारचूला विधानसभा से एक मतदान पार्टी की रवानगी होगी। 17 अप्रैल को चारों विधानसभा में 53 पार्टियों की और 18 अप्रैल को शेष सभी 547 पार्टियों की रवानगी मतदान केंदो के लिए हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद 157 पोलिंग पार्टियां उसी दिन लौट आयेंगी। 444 पोलिंग पार्टियां 20 अप्रैल को वापस लौटेंगी।