न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। स्टैटिक सर्विलांस व चौकी वड्डा पुलिस टीम ने वड्डा बैरियर पर संयुक्त चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे वाहन संख्या यूके 05 टीए-2768 को रोककर तलाशी ली। वाहन से 1,40,000 रुपये बरामद हुए। वीर बहादुर धानुक निवासी पुरचौड़ी जिला बेतड़ी नेपाल के पास उक्त धनराशि से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं थे। उसके द्वारा वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के धनराशि ले जाई जा रही थी। टीम द्वारा बरामद धनराशि को सीज किया गया।